BIOGRAPHY OF MICHAEL FARADAY( माइकल फैराडे की जीवनी)
BIOGRAPHY OF MICHAEL FARADAY माइकल फैराडे का नाम आपने जरूर सुना होगा अगर आप विज्ञान के छात्र है। जो इनके बारे में नहीं जानते है में उन्हें बताता हूँ, की वह कौन थे। माइकल फैराडे एक महान वैज्ञानिक थे। जिसने बिजली के चुंबक का आविष्कार किया था। जिसकी मदद से विद्दुत मोटर का निर्माण हुआ। आज बड़े-बड़े कल कारखाने की मशीने चलती है, बस और ट्राम जैसी गाड़ियां चलती है। फैराडे की इस आविष्कार ने दुनिया में बहुत परिवर्तन लाया। लेकिन इनका जीवन बचपन से बहुत कठिनाइयों से भरा हुआ था। दुनियाँ का सबसे अच्छा पिस्टल शूटर माइकल फैराडे का जन्म एक गरीब परिवार में हुआ था, इनके पिताजी एक लोहार थे। छः साल की आयु से इन्होने पाठशाला जाना शुरू किया था, लेकिन इनके पास किताबे नहीं थे और उस समय आज की तरह स्कूल से किताबे नहीं मिलती थी। इसलिए इन्हे बहुत परेशानी होती थी। लेकिन वह घबराये नहीं और किसी तरह से वह पढाई करने लगे, उन्होंने स्कूल जाना बंद नहीं किया। अपने पिता के काम में भी हाथ बँटाने लगे। इस तरह से सात साल बीत गये। अब ये तरह 13 वर्ष के हो गए। तब घर की परिस्थति और भी खराब हो गयी थी। इसलिए इनके पिताजी