5 life changing quotes

अच्छे  एवं आपके जीवन को बदलने वाले सुविचार तथा आपकी सोच को प्रभावित कर अच्छे दिशा में ले जाने वाली सुविचार पढ़िए, हिंदी तथा English में। 


5 life changing quotes, life changing suvichar

पहले अधूरा ज्ञान खतरनाक होता था 
आज ज्यादा ज्ञान खतरनाक बन चूका है। 



5 life changing quotes, Life changing suvichar

घबराहट मात्र सिर्फ एक कल्पना है 
आप ताकतवर है यह आपकी वास्तविकता है 
आप अपना ध्यान खुद की ताकत की ओर ले जाएं। 

5 life changing quotes, Life changing suvichar


आप अपने फ़ोन को निचे रखकर 
अपने शरीर को ऊपर उठाकर कसरत कीजिये। 




दुनियाँ का सबसे समझदार व्यक्ति वह है
 जो यह जानता है की वह कुछ नहीं जानता है। 

अर्थात : यह सुविचार इस आधार पर कही गयी है की जैसे आज के इस सोशल मीडिया के ज़माने में कुछ लोग कहीं से कुछ भी पढ़ लेते है और उसे सच मान लेते है एवं ऐसा व्यवहार करते है जैसे वह पूरी सच जानते है, चाहे वह बात गलत हो या सही। इसलिए दोस्तों कोई भी बात हो "सकरात्मक या नकरात्मक" बिना पूरी बात जाने उसे सच न माने। 


5 life changing quotes, life changing suvichar

आज के समय में ज्यादातर इंसान बातें महानता की 
और कार्य स्वार्थी जैसे करते है 
लेकिन महान वह बनता है जो अच्छे कर्म करते है 
एवं इस दूनिया की सभी जीवों के बारे में सोचते है। 

 5 life changing quotes



Comments

Popular posts from this blog

KHADA HIMALAY BATA RAHA HAI - खड़ा हिमालय बता रहा है

वरदराज-एक महान विद्वान

KISI KE HAQ MAARNE KA PHAL - किसी के हक मारने का फल