6 hindi motivational quote by Motivation quote and story in hindi
6. "हर एक समस्या का समाधान है, हमें बस अपना ध्यान समस्या से हटाकर समाधान पर केंद्रित करना है "
5. "जीवन में हमेशा काम-काम न करते रहे, चाहे आप मनपसंद काम ही क्यों न कर रहे हो
काम से थोड़ा विराम अवश्य ले क्योंकि यह भी आपके जीवन का अंश है, यह आपको और भी बेहतर बनाएगा "
4. "एक निराशावादी को हर अवसर में कठिनाई दिखती है
एक आशावादी को हर कठिनाई में एक अवसर दिखती है "
3. " अगर आप ऐसे किसी समस्या में फंसे है जो आपसे हल नहीं हो रहा है
तो उसे वक़्त पर छोड़कर आगे बढ़े क्योंकि उसका समाधान भविष्य में है "
2. "शक्तिशाली वह नहीं है जो हर काम के लिए १० लोग रखते है
शक्तिशाली वह है जो अपने हर काम के लिए खुद पर निर्भर है "
1. " यदि लगातार असफलता मिल रही है, तो निराश मत हो सफलता आपके नजदीक है
क्योंकि लम्बी छलांग वही मारने वाले होते है, जो कुछ कदम पीछे जा रहे होते है "
Comments