Life's lesson hindi
जीवन की सिख
यदि तुम सोचते हो, तुम महान हो
यह तुम्हारी अच्छी सोच है
लेकिन यदि तुम सोचते हो
की सिर्फ तुम ही महान हो
यह तुम्हारी गलतफहमी है।
जवाब देना बहुत जरूरी हो जाता है
जब लोग आपके खामोशी को आपकी कमजोरी समझ लेते है।
तरक्की और प्रगति की उड़ान कितनी भी ऊँची हो
अपने पैर जमीन में जमा कर रखे
क्योंकि जड़ो को खोकर आसमान छूने वाले अक्सर भटक जाते है।
कुछ चीजों का हल भविष्य में होता है
इसलिए कुछ परिस्थितियों को वक्त पर छोड़कर
आगे बढ़ जाये।
2 Lesson of life ( इस दुनिया की दो कड़वी सच्चाई )
१. आपको बचपन से सिखाया जायेगा की अच्छे बनो
और यदि आप बड़े होकर अच्छे कर्म करने लगे
तो वही लोग आपको बेवकूफ कहेंगे।
२. आपको हर जगह ज्ञान दिया जाएग की पैसा सबकुछ नहीं होता
लेकिन यदि आपके पास न हो तो आपको कोई महत्व नहीं देगा।
Life's lesson hindi
आपके अंदर ताकतवर विचार जगाने वाले सुविचार पढ़े ....
Comments