Life's lesson hindi

जीवन की सिख 

Life's lesson hindi , lesson of life

यदि तुम सोचते हो, तुम महान हो
यह  तुम्हारी अच्छी सोच है 
लेकिन यदि तुम सोचते हो 
की सिर्फ तुम ही महान हो 
यह तुम्हारी गलतफहमी है। 

Life's lesson hindi , lesson of life

जवाब देना बहुत जरूरी हो जाता है 
जब लोग आपके खामोशी को आपकी कमजोरी समझ लेते है। 


Life's lesson hindi , lesson of life


तरक्की और प्रगति की उड़ान कितनी भी ऊँची हो 
अपने पैर जमीन में जमा कर रखे 
क्योंकि जड़ो को खोकर आसमान छूने वाले अक्सर भटक जाते है। 


Life's lesson hindi , lesson of life


कुछ चीजों का हल भविष्य में होता है 
इसलिए कुछ परिस्थितियों को वक्त पर छोड़कर 
आगे बढ़ जाये। 


Life's lesson hindi , 2 lesson of life

2 Lesson of  life ( इस दुनिया की दो कड़वी सच्चाई )

१. आपको बचपन से सिखाया जायेगा की अच्छे बनो 
और यदि आप बड़े होकर अच्छे कर्म करने लगे
तो वही लोग आपको बेवकूफ कहेंगे। 

२. आपको हर जगह ज्ञान दिया जाएग की पैसा सबकुछ नहीं होता 
लेकिन यदि आपके पास न हो तो आपको कोई महत्व नहीं देगा। 


Life's lesson hindi 


आपके अंदर ताकतवर विचार जगाने वाले सुविचार पढ़े .... 


Comments

Popular posts from this blog

KHADA HIMALAY BATA RAHA HAI - खड़ा हिमालय बता रहा है

वरदराज-एक महान विद्वान

KISI KE HAQ MAARNE KA PHAL - किसी के हक मारने का फल