yuvaon ke liye prernadayak vaaniyan inspirational quotes for youth

युवाओं के लिए प्रेरणदायक सुविचार 

" जीवन में  खुश वही लोग रहते हैं

जिसकी शिकायतें कम है

वरना कुछ लोग तो नाखुन टूटने पर भी रोते है "

yuvaon-ke-liye-prernadayak- vaaniyan-inspirational-quotes-for-youth (8)







"आप स्वयं को हर दिन जो कहते हो
वो आपको या तो उठाएगा या गिरायेगा "


yuvaon-ke-liye-prernadayak- vaaniyan-inspirational-quotes-for-youth (7)








" यदि आप अकेलापन महसूस करते हो तो 
इसका अर्थ यह नहीं कि लोग आपसे जुड़े नहीं है
इसका अर्थ यह है कि आप खाली रहते हो 
आपके जीवन में कोई लक्ष्य नहीं है 
अपना लक्ष्य ढूंढो और उसके लिए काम करो "


yuvaon-ke-liye-prernadayak- vaaniyan-inspirational-quotes-for-youth (6)






"अगर तुम्हें लगता है तुम नहीं सकोगे
तो अपने आप से पूछो क्यों नहीं सकोगे 
तुम कमजोर क्यों हो अगर कोई और कर सकता है
तो तुम क्यों नहीं? "


yuvaon-ke-liye-prernadayak- vaaniyan-inspirational-quotes-for-youth (5)







"मुश्किलों से भागना आसान होता है
मुश्किलों से लड़ने वाला महान होता है
डरकर भागने वालों को कुछ नहीं मिलता जीवन में 
लड़कर जितने वालों के कदमों में जहान होता है "


yuvaon-ke-liye-prernadayak- vaaniyan-inspirational-quotes-for-youth (4)





"अगर आप के मन के ऊपर कोई चीज हावी है तो याद रहे यह बस एक एहसास है 
जो कुछ समय बाद आपके मन से उतर जाएगा और आप फिर से वापस अपनी स्थिति मे आ जाएंगे और खुस रहेंगे"

yuvaon-ke-liye-prernadayak- vaaniyan-inspirational-quotes-for-youth (3)




" कुछ लोग पसंदीदा चीजे न पाकर भी खुश है

 कुछ लोग अपनी पसंद के चीजे पाकर भी दुःखी है" 


yuvaon-ke-liye-prernadayak- vaaniyan-inspirational-quotes-for-youth (2)



" कभी - कभी मन की भी सुनना चाहिए 
और थोड़ा बच्चा बनके मस्ती करनी चाहिए "

yuvaon-ke-liye-prernadayak- vaaniyan-inspirational-quotes-for-youth (1)

yuvaon ke liye prernadayak vaaniyan inspirational quotes for youth




Comments

Popular posts from this blog

KHADA HIMALAY BATA RAHA HAI - खड़ा हिमालय बता रहा है

वरदराज-एक महान विद्वान

KISI KE HAQ MAARNE KA PHAL - किसी के हक मारने का फल