VICHAR ( विचार ) BY SANDIP THAKUR ( ECO WARRIORS)
विचार क्या है ? विचारो से ही पूरा जीवन चल रहा है , विचार आपको बनाता है, मिटाता है। विचार एक छोटा सा शब्द है लेकिन यह आपको कभी सामान्य तो कभी असामान्य बनाता है। लोग कहते है सकरात्मक विचार सोचे लेकिन बिना नकरात्मक विचार के भी आप सुरक्षित नहीं है। यदि आप खाई के किनारे खड़े है और आपके अंदर से आ रहा है की पीछे हट जाओ, तो यह नकरात्मक नहीं सुरक्षात्मक विचार है। इसलिए सकरात्मक और नकरात्मक दोनों विचार जरुरी है। अब कैसा विचार आपको जीवन में सफल बनाएगा कैसे उसको संतुलतित रखे यह सवाल थोड़ा सोचने वाला है... लक्ष्य तय करे क्या करना है आपको ? क्यों वह काम करना चाहते हो ? क्या मिलेगा उससे? जब इन सवालो का जवाब आपको मिल जायेगा तब आपको आपका लक्ष्य मिल जायेगा। अब आपको आपके लक्ष्य से जुड़े चीज़े करनी है। जैसे, जो आपको लक्ष्य तक पहुचाये ऐसी किताबे पढ़नी है , ऐसे लोगो से मिलना है जो आपके लक्ष्य को मूल्यवान समझे, आपके लक्ष्य से सम्बंधित चीज़े देखनी है एवं सुननी है तब जाकर आपके लक्ष्य की ओर आपके विचार संतुलित रहेंगे। बड़े-बड़े बुद्धिमान असफल हो जाते है जो अपना विचार को नियंत्रित नहीं ...